पंजाब सरकार ने सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस आयोजन को भव्य स्तर पर मनाएगी। उन्होंने गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के पदचिन्हों वाले प्रमुख स्थानों के विकास के लिए राज्य सरकार की व्यापक कार्य योजना के बारे में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा और मानवीय तथा धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को संरक्षित करने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।