नवम्बर 24, 2024 1:16 अपराह्न

printer

श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु तेग बहादुर एक महान आध्यात्मिक मार्गदर्शक और सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने प्रेम और एकता को बढ़ावा दिया और लोगों को सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों, खासकर युवाओं से गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं को अपनाने और उनके महान आदर्शों का पालन करने को कहा।