प्रदेश में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देहरादून के नुन्नावाला स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर देश-प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि के लिए अरदास की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रेरणादायी जीवन, समर्पण और त्याग हमें सत्य, न्याय, समानता और मानवता की सेवा का मार्ग दिखाता है। उधर, चम्पावत जिले में प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा रीठा साहिब और गुरुद्वारा टनकपुर में झांकी निकली गयी तथा गुरुग्रन्थ साहिब का अखण्ड पाठ किया गया। साथ ही लंगर का आयोजन किया गया।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 6:28 अपराह्न
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व आज
