10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब में सभी गुरुद्वारों को सजाया गया है। इस अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु अमृतसर में हरमंदिर साहिब, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक रहे हैं। वे शबद कीर्तन सुन रहे हैं और सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं। लंगर भी चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा निर्धारित आदर्शों और लक्ष्यों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने मानवता और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण के लिए काम करने की बात कही। राज्यपाल ने सभी से जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर गुरु पर्व मनाने की अपील की है।