केंद्रीय ऊर्जा एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में पूर्वी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पटना में आयोजित क्षेत्रीय पावर सम्मेलन में झारखंड से मंत्री सुदिव्य कुमार व झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी केके वर्मा ने हिस्सा लिया। इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने रांची सिवरेज प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार से 849 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि यह योजना तीन हजार तीन सौ पंचानबे करोड़ रुपये की है, जिसमें 849 करोड़ रुपये की सहयोग राशि केन्द्र सरकार से मिलनी है।
Site Admin | जून 25, 2025 1:47 अपराह्न
श्री कुमार ने रांची सिवरेज प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार से 849 करोड़ रुपये की मांग की।
