कल से शुरू हुई 38 दिवसीय वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल के अलग-अलग मार्गों से सुचारू रूप से चल रही है। आज सुबह दोनों मार्गों से 10,700 से अधिक यात्रियों को कश्मीर क्षेत्र के पहलगाम और बालटाल बेस कैंप की ओर पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति दी गई। आज सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 291 वाहनों में सवार 6000 से अधिक तीर्थयात्रियों के नए जत्थे को रवाना किया गया।