जुलाई 15, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

श्री अमरनाथ यात्रा: जम्‍मू से कश्‍मीर घाटी के लिए रवाना हुआ 6388 तीर्थ यात्रियों का 14वां जत्‍था

 

पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 6388 तीर्थ यात्रियों का 14वां जत्‍था आज जम्‍मू से कश्‍मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। इनमें से 2501 तीर्थ यात्री बालतल आधार शिविर और 3887 पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए।