अगस्त 4, 2025 6:58 पूर्वाह्न

printer

श्री अमरनाथ जी यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से स्थगित

श्री अमरनाथ जी यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के डिविजनल आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि हाल ही में हुई तेज़ बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम के मार्गों पर मरम्मत तथा रखरखाव का काम कराना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर मरम्‍मत कर्मियों और मशीनों की निरंतर तैनाती के कारण यात्रा स्‍थगित करने का निर्णय लिया गया है।

   

इस वर्ष 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक चार लाख 14 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।