श्रीलंका स्थित अशोक वाटिका में सीता अम्मन मंदिर में आज कुंभ अभिषेकम समारोह होगा। इस समारोह के लिए अयोध्या से लगभग 25 लीटर सरयू जल लाया गया है। इसके अलावा, तिरुमाला तिरुपति मंदिर से 5 हजार लड्डू भी मंगाए गए हैं। सीता अम्मन मंदिर रामायण-पथ का हिस्सा है। इसलिए आज भारत और नेपाल के कई श्रद्धालु भी समारोह में शामिल हो रहे हैं। समारोह में आध्यात्मिक हस्तियां, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य, विश्व रामायण सम्मेलन और अयोध्या में राम मंदिर के भक्त भी शामिल होंगे। अशोक वाटिका को सीता एलिया भी कहा जाता है। अशोक वाटिका वही स्थान है, जहां रावण ने सीता जी को बंधक बनाकर रखा था।
Site Admin | मई 19, 2024 1:13 अपराह्न
श्रीलंका: सीता अम्मन मंदिर में होगा कुंभ अभिषेकम समारोह, अयोध्या से सरयू का जल और तिरुमाला तिरुपति मंदिर से मंगाए गए लड्डू
