श्रीलंका सरकार ने इस वर्ष नवम्बर में देश में होने वाले आम चुनाव के लिए आवश्यक खर्चों को मंजूरी दे दी है। देश के चुनाव आयुक्त समन श्री रत्नायके ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की ओर से चुनाव के लिए 11 अरब श्रीलंकाई रुपये जारी किए गए हैं।
इस बीच, श्रीलंका में आम चुनावों के लिए डाक मतपत्रों के लिए आवेदन कल से 8 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्र 04 से 11 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने संसद भंग कर 14 नवम्बर को आम चुनाव कराने की घोषणा कर चुके हैं।