श्रीलंका में सरकार के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की उपस्थिति में कल राष्ट्रपति सचिवालय में होगा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति की 23 सदस्यीय मंत्रिमंडल नियुक्त करने की योजना है। जिसमें रक्षा और वित्त विभागों को उनके नेतृत्व में रखा जाएगा। डॉ. हरिनी अमरसूर्या प्रधानमंत्री और विजिथा हेरथ विदेश मंत्री बने रहेंगे।
सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर गठबंधन ने संसदीय चुनाव में 225 में से 159 सीटें जीती। इससे पहले सितंबर में एनपीपी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने भ्रष्टाचार रोधी और आर्थिक सुधार अभियान के बल पर राष्ट्रपति चुनाव जीता।