मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 1:09 अपराह्न

printer

श्रीलंका में 64वें पास-पड़ोस सामरिक अध्‍ययन दौरे पर भारत के राष्‍ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल

भारत के राष्‍ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों श्रीलंका  में 64वें पास-पड़ोस सामरिक अध्‍ययन दौरे पर है। इसमें वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी शामिल हैं। शिष्‍टमंडल के सदस्‍यों ने दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध सुदृढ करने के लिए श्रीलंका के सैन्‍य अधिकारियों से भेंट की।

 

इनमें श्रीलंका के रक्षा सचिव, रक्षा प्रमुख और नौसेना तथा वायुसेना के कमांडर शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका में भारत के उच्‍चायुक्‍त संतोष झा के साथ भी एक बैठक की, जिसमें आपसी हित और सहयोग के मामलों पर विचार किया गया।

 

अधिकारियों ने श्रीलंका के गृह युद्ध में अपने प्राण न्‍यौछावर करने वाले भारतीय शांति सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। सैन्‍य प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति और स्थिरता के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता दर्शाता है।