श्रीलंका में 15वीं जनगणना और आवासन के लिए व्यक्तिगत और आवासीय सूचना संग्रहण की शुरूआत आज से हो रही है। जनगणना और सांख्यिकी विभाग की महानिदेशक अनुजा सेनाविरत्ना ने कहा कि जनगणना अधिकारी लोगों के आंकड़े एकत्रित करने के लिए पूरे देश के घरों का दौरा करेंगे। संवाददाताओं को उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार अधिकारियों को जनगणना कार्य की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
श्रीलंका में प्रत्येक दस वर्ष में जनगणना कराई जाती है। लेकिन कोविड महामारी और आर्थिक संकट के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई है। इस दक्षिण एशियाई देश की पिछली जनगणना 2012 में कराई गई थी।