नवम्बर 15, 2024 2:14 अपराह्न

printer

श्रीलंका की सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी ने संसदीय चुनाव में भारी जीत दर्ज की

श्रीलंका की सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर ने संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। वामपंथी गठबंधन ने 225 सदस्यीय सदन में 159 सीटें जीती हैं। साजिथ प्रेमदासा के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी समागी जना बालवेगया 40 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ के साथ गठबंधन वाले न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट को केवल पांच सीटें मिली हैं।