वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और विदेश मंत्री सुब्रह्यम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में श्रीलंका के विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा से मुलाकात की। इस दौरान इन नेताओं ने श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में सुधार और द्विपक्षीय आर्थिक तथा निवेश समझौतों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की। श्री प्रेमदासा ने संकट के समय और उनकी विकास यात्रा के दौरान श्रीलंका के लोगों को दिए गए भारत के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
वहीं, दूसरी तरफ डॉ. जयशंकर ने श्रीलंका की प्रगति और विकास में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। सजित प्रेमदासा से मुलाकात के बाद डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि हमने भारत-श्रीलंका सम्बन्धों और पड़ोसी प्रथम नीति पर चर्चा की।
नीति आयोग ने भी नई दिल्ली में सजित प्रेमदासा के साथ आए श्रीलंका के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। अपने संबोधन में श्री प्रेमदासा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की परिवर्तनकारी यात्रा की सराहना की। उन्होंने दीर्घकालिक नीति निर्माण और जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन में तालमेल के लिए थिंक टैंक के रूप में नीति आयोग की भूमिका में भी रुचि दिखाई।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी ने देश में चल रही पहलों का अवलोकन प्रस्तुत किया।