दिसम्बर 29, 2025 8:33 पूर्वाह्न

printer

श्रीलंका में राष्‍ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने आपातकाल की अवधि बढ़ाई

श्रीलंका में राष्‍ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने आपातकाल की अवधि बढ़ा दी है। एक महीने पहले दित्‍वाह चक्रवात से हुई तबाही के कारण आपातकाल घोषित किया गया था। राहत एजेंसियों के बीच तालमेल के लिये लागू आपातकाल आदेश में मीडिया सहित 15 विभिन्‍न सेवाओं को आवश्‍यक सेवा घोषि‍त किया गया था।