श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। जन सुरक्षा मंत्री तिरान एलेज़ ने एक समाचार पत्र को बताया कि मतदान केंद्रों पर किसी उपद्रव की स्थिति में पुलिस को गोली चलाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन कर्फ्यू लगाने की अभी कोई योजना नहीं है। चुनाव सुरक्षा के लिए 54 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। आबकारी विभाग ने 21 और 22 सितंबर को देश में शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिये हैं। डाक विभाग ने बताया कि 98 प्रतिशत मतदान कार्ड वितरित किये जा चुके है। कार्ड नहीं मिलने की स्थिति में मतदाताओं को कल से डाक घरों से इसे एकत्र करने को कहा गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान कार्ड नहीं होने पर भी आधिकारिक पहचान पत्र दिखा कर वोट दिये जा सकते हैं। श्रीलंका में इस शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। इसी दिन वोटों की गिनती शुरू होगी।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 8:29 पूर्वाह्न
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम, चुनाव सुरक्षा के लिए 54 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए
