मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2024 8:05 पूर्वाह्न

printer

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से साझा की गई पोस्टल बैलेट से जुड़ी जानकारी

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते ही चुनाव आयोग की ओर से पोस्टल बैलेट से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। आयोग ने घोषणा की कि डाक मतपत्र सोमवार को डाकघरों में पहुंचा दिए जाएंगे। चुनाव आयोग के अध्यक्ष आर.एम.ए.एल. रत्नायके ने कहा कि डाक मतपत्रों की छपाई का काम पूरा होने वाला है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाक मतदान 4, 5 और 6 सितंबर को निर्धारित है। चुनाव आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जो सरकारी कर्मचारी उन तारीखों पर डाक द्वारा अपना वोट डालने में असमर्थ हैं, वे 11 और 12 सितंबर को जिला सचिवालय कार्यालयों में मतदान कर सकेंगे। इस वर्ष, 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी डाक मतदान के लिए पात्र हैं।