श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते ही चुनाव आयोग की ओर से पोस्टल बैलेट से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। आयोग ने घोषणा की कि डाक मतपत्र सोमवार को डाकघरों में पहुंचा दिए जाएंगे। चुनाव आयोग के अध्यक्ष आर.एम.ए.एल. रत्नायके ने कहा कि डाक मतपत्रों की छपाई का काम पूरा होने वाला है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाक मतदान 4, 5 और 6 सितंबर को निर्धारित है। चुनाव आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जो सरकारी कर्मचारी उन तारीखों पर डाक द्वारा अपना वोट डालने में असमर्थ हैं, वे 11 और 12 सितंबर को जिला सचिवालय कार्यालयों में मतदान कर सकेंगे। इस वर्ष, 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी डाक मतदान के लिए पात्र हैं।