श्रीलंका में सरकारी चिकित्सा अधिकारी संघ (जीएमओए) ने अनुराधापुरा टीचिंग अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के क्रूर यौन उत्पीड़न के विरोध में 12 मार्च को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है। आपातकालीन सेवाएँ अप्रभावित रहेंगी।
यह घटना 10 मार्च को हुई, जब सेना के एक भगोड़े ने कथित तौर पर डॉक्टर को चाकू से धमकाया और फिर उसके ड्यूटी रूम में उसका दुष्कर्म किया। संदिग्ध को पक2ड़ने के लिए पाँच पुलिस दल तैनात किए गए हैं।