भारतीय आवास परियोजना का अगला चरण आज श्रीलंका में रहने वाले भारतीय मूल के तमिल समुदाय के 2 हजार लाभार्थियों को पात्रता दस्तावेज़ों के औपचारिक हस्तांतरण के साथ शुरू हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की देखरेख में बंदरवेला पब्लिक ग्राउंड्स में आयोजित किया गया। ये घर भारतीय आवास परियोजना के चौथे चरण का हिस्सा हैं। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में सुदूरवर्ती क्षेत्र की अपनी यात्रा के दौरान की थी।
राष्ट्रपति दिसानायके ने श्रीलंका को सहयोग देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल आश्रय प्रदान करता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल प्रशिक्षण और सामाजिक बुनियादी ढाँचे में विकास प्रयासों के साथ-साथ गरिमा और जीवन की गुणवत्ता को भी बढ़ाता है।