मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 21, 2025 9:34 पूर्वाह्न

printer

श्रीलंका में प्रतिष्ठित स्वतंत्रता चौक पर मनाया गया 11वां अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

श्रीलंका में 11वां अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिष्ठित स्वतंत्रता चौक पर मनाया गया। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार लोगों ने भाग लिया। 100 से अधिक प्रशिक्षकों ने योग अभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया। भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीलंका सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और उद्योग जगत के सदस्य शामिल हुए। श्रीलंका में दूतावासों के कार्यक्रम गाले, कैंडी और जाफना में आयोजित किए गए। भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका के आयुर्वेद विभाग के साथ मिलकर 19 जून को श्रीलंका के सभी आयुर्वेद प्रतिष्ठानों में एक साथ रिकॉर्ड 117 कार्यक्रम आयोजित किए।