श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। नौवें कार्यकारी राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए एक करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने आज सुबह अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद श्री विक्रमसिंघे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना जरूरी है और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को टूटने नहीं देना चाहिए। श्री प्रेमदासा ने कहा कि लोकतंत्र की जीत होगी। उन्होंने सभी से धेर्य रखकर लोकतंत्र की रक्षा करने का अनुरोध भी किया।
सुबह 7 बजे से 13,400 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ और शाम 4:30 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। आज देर शाम मतों की गिनती भी शुरू हो जाएगी।