मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 3, 2025 12:50 अपराह्न

printer

श्रीलंका में चुनाव आयोग ने स्‍थानीय सरकार के चुनावों के लिए नामांकन जमा करने की समय सीमा की घोषणा की

श्रीलंका में चुनाव आयोग ने स्‍थानीय सरकार के चुनावों के लिए नामांकन जमा करने की समय सीमा की घोषणा कर दी है। चुनाव निकाय ने कहा कि नामांकन 17 मार्च से 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

चुनाव में प्रतिस्‍पर्धा करने वाली राजनीतिक पार्टियां और निर्देलीय दल इस अवधि के भीतर अपने नामांकन जमा करा सकते हैं। मतदान और मतगणना की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

तीन सौ चालीस स्‍थानीय परिषदों में आठ हजार सात सौ से अधिक सीटों के सदस्‍य निर्वाचित करने के लिए स्‍थानीय सरकार के चुनाव को आर्थिक संकट के कारण 2022 से स्‍थगित कर दिया गया है। पिछले वर्ष राष्‍ट्रपति और संसदीय चुनाव कराए जाने के बाद सत्‍तारूढ़ एन पी पी चुनाव में अच्‍छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्‍वस्‍त है। वहीं, मुख्‍य विपक्षी पार्टियों यूनाइटेड नेशनल पार्टी – यू एन पी और सामगी जन बलवेगया – एस जे बी के बीच संयुक्‍त मोर्चा के रूप में चुनाव में प्रतिस्‍पर्धा करने पर सहमत बनी है।