श्रीलंका में चुनाव आयोग ने संसदीय चुनाव से पहले पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा की घोषणा की है। चुनाव में उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा जिलों के आधार पर अलग-अलग होगी।
कोलम्बो निर्वाचन जिले में व्यय सीमा सबसे अधिक है, जो उम्मीदवारों के लिए 57 लाख 50 हजार रुपए और पार्टियों के लिए 7 करोड़ 95 लाख रुपए है।
वहीं वन्नी निर्वाचन जिलों के लिए व्यय सीमा सबसे कम है, जो उम्मीदवारों के लिए 16 लाख 70 हजार रुपए और पार्टियों के लिए 99 लाख 10 हजार रुपए है।
श्रीलंका में आम चुनाव 14 नवम्बर को होंगे, जिसमें 1 करोड़ 70 लाख मतदाता 225 सांसदों को चुनने के लिए मतदान करेंगे।