श्रीलंका में इस साल मई में महंगाई दर घटकर शून्य दशमलव नौ प्रतिशत रह गई है। जनगणना और सांख्यिकी विभाग के अनुसार कोलंबो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा मापी गई मुद्रास्फीति की कुल दर इस वर्ष अप्रैल में डेढ प्रतिशत थी।
पिछले सप्ताह केंद्रीय बैंक ने प्रमुख दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया था। इस साल की शुरुआत में, सेंट्रल बैंक के गवर्नर डॉ. नंदलाल वीरसिंघ ने कहा कि यदि मुद्रास्फीति लगभग 4 से 5 प्रतिशत के बीच स्थिर रहती है, तो मौद्रिक नीति को और आसान बनाया जाएगा।