श्रीलंका में तमिल समुदाय आज पूरे हर्षोल्लास के साथ थाई पोंगल मना रहा है। यह पर्व थाई नामक तमिल महीने की शुरुआत में मनाया जाने वाला सूर्य देव को समर्पित है जो फसल कटाई के उपलक्ष्य में कई दिन तक मनाया जाता है।
इस त्यौहार का नाम औपचारिक रूप से पोंगल के नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ है उबालना और बहना, जो दूध और गुड के साथ नई फसल से आये चावल को उबालने के बाद तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजन का भी प्रतीक है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने थाई पोंगल के अवसर पर तमिल समुदाय को शुभकामनाएं दीं और द्वीप के लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।