मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 14, 2025 10:22 पूर्वाह्न

printer

श्रीलंका में आज थाई पोंगल हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है

श्रीलंका में तमिल समुदाय आज पूरे हर्षोल्लास के साथ थाई पोंगल मना रहा है। यह पर्व थाई नामक तमिल महीने की शुरुआत में मनाया जाने वाला सूर्य देव को समर्पित है जो फसल कटाई के उपलक्ष्‍य में कई दिन तक मनाया जाता है।

इस त्यौहार का नाम औपचारिक रूप से पोंगल के नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ है उबालना और बहना, जो दूध और गुड के साथ नई फसल से आये चावल को उबालने के बाद तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजन का भी प्रतीक है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने थाई पोंगल के अवसर पर तमिल समुदाय को शुभकामनाएं दीं और द्वीप के लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।