श्रीलंका में आज डाक मतपत्रों के द्वारा मतदान होगा। आम चुनाव के लिए सभी पुलिस स्टेशनों, जिला सचिवालयों और निर्वाचन आयोग कार्यालयों में वोट डाले जाएंगे। 1 और 4 नवंबर को भी इन कार्यालयों में डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि श्रीलंका में लगभग सात लाख तीस हजार सरकारी कर्मचारी पात्र मतदाता हैं।
निर्धारित तिथियों पर मतदान करने में असमर्थ सरकारी कर्मचारी 7 और 8 नवंबर को भी मतदान कर सकते हैं।
पिछले महीने की शुरुआत में, श्रीलंका ने नेशनल पीपुल्स पावर के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के चुनाव के लिए मतदान किया था। श्रीलंका में 225 सांसदों को चुनने के लिए 14 नवंबर को मतदान होगा।