श्रीलंका मंत्रिमंडल ने विनियोग विधेयक 2026 संसद में अक्टूबर में प्रस्तुत करने की स्वीकृति दे दी है। बजट भाषण नवंबर में और बजट पर बहस दिसम्बर में होनी है।
बजट संपन्न देश-सुंदर देश के नीति-विज़न और 2026-2030 के राष्ट्रीय नीति प्रारूप के आधार पर रहेगा। इसमें समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास पर विशेष बल दिया जाएगा।
कैबिनेट प्रवक्ता डॉक्टर नलिन्दा जयतिस्सा ने बताया कि मंत्रालयों को सार्वजनिक वित्त प्रबंधन अधिनियम के तहत बजट आवंटन के प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
यह प्रस्ताव राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने दिए हैं जो वित्त मंत्री भी हैं।