जनवरी 26, 2026 2:01 अपराह्न

printer

श्रीलंका: भारतीय उच्‍चायोग अपने सभी राजनयिक कार्यालयों में मनाया गणतंत्र दिवस

श्रीलंका में भारतीय उच्‍चायोग अपने सभी राजनयिक कार्यालयों में 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारतीय उच्‍चायुक्‍त संतोष झा ने आज सुबह कोलंबो में इंडिया हाउस में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। उन्‍होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर प्रसारित राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का अंश भी पढा। इसके बाद स्‍वामी विवेकानन्‍द सांस्‍कृतिक केंद्र और श्रीलंका नौसेना ने विविध कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये।

 

कैंडी में भारतीय सहायक उच्‍चायोग तथा जाफना और हम्‍बनटोटा में वाणिज्‍य दूतावासों ने भी राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और गणतंत्र दिवस मनाया। बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी इस अवसर पर समारोह में श‍ामिल हुए।