श्रीलंका के बादुल्ला ज़िले में भूस्खलन और चट्टाने खिसकने की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। मीडिया की खबरों के अनुसार, ज़िले के सात इलाकों में तेज बारिश की घटनाओं के बाद सात लोग अब भी लापता हैं। तेज़ बारिश के बाद राहत और बचाव जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में और भी भूस्खलन हुए हैं। इस बीच, राष्ट्रीय भवन अनुसंधान संगठन ने बादुल्ला, कैंडी, मटाले और नुवारा एलिया ज़िलों के लिए भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।
Site Admin | नवम्बर 27, 2025 11:45 पूर्वाह्न
श्रीलंका: बादुल्ला ज़िले में भूस्खलन और चट्टाने खिसकने की घटनाओं में 11 लोगों की मौत