मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 15, 2025 1:26 अपराह्न

printer

श्रीलंका प्रधानमंत्री डॉ. हारिणी अमरसुरिया कल से भारत की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगी

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हारिणी अमरसुरिया कल से भारत की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगी। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इस दौरान वे आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत के राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगी।

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि डॉ. अमरसुरिया दिल्‍ली में एन डी टी वी विश्‍व सम्‍मेलन और चिंतन अनुसंधान प्रतिष्‍ठान में मुख्‍य भाषण देंगी। वे श्रीलंका की शिक्षा मंत्री भी हैं। शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग तलाशने के लिए डॉ. अमरसुरिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, दिल्‍ली तथा नीति आयोग भी जाएंगी। दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को मजबूती देने के लिए वे कारोबारी समारोह में भी भाग लेंगी। मंत्रालय ने बताया है कि डॉ. अमरसुरिया की ये यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच नियमित तौर पर उच्‍चस्‍तरीय वार्ताओं की परम्‍परा को जारी रखे हुए है। श्रीलंका की प्रधानमंत्री की यह यात्रा मित्रता को और घनिष्‍ठ करेगी तथा भारत के महासागर दृष्टिकोण और पडोसी पहले की नीति को मजबूती देगी।