मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 4:33 अपराह्न

printer

श्रीलंका ने भारत की अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ किया बीस वर्ष का बिजली समझौता

 

श्रीलंका ने भारत की अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ बीस वर्ष का बिजली समझौता किया है। श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है जिसके अंतर्गत अदानी द्वारा दो पवन ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जो टिकाऊ ऊर्जा समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चार सौ चौरासी मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्रों में अदानी के चार सौ बयालीस मिलियन डॉलर के निवेश के लिए पिछले वर्ष दी गई मंजूरी, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी को रेखांकित करती है। यह सहयोग श्रीलंका में 2022 में बिजली संकट के दौरान ब्लैकआउट और ईंधन की कमी सहित ऊर्जा चुनौतियों से निपटने के लिए किया गया है।