मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2024 8:44 पूर्वाह्न

printer

श्रीलंका ने विदेशियों के लिए वीजा जारी करने की ईटीए आधारित व्‍यवस्‍था दोबारा शुरू की

श्रीलंका ने सभी विदेशियों के लिए वीजा जारी करने की ईटीए आधारित व्‍यवस्‍था फिर शुरू कर दी है। श्रीलंका के आव्रजन विभाग ने इस वर्ष अप्रैल में नया वीजा पोर्टल शुरू किया था। यह कार्य निजी क्षेत्र को सौंपा गया था और वीजा शुल्‍क बढ़ा दिया गया था। इस महीने के शुरू में सुप्रीम कोर्ट ने निजी क्षेत्र के साथ किया गया अनुबंध निलंबित कर दिया था। अदालत ने सरकारी स्‍वामित्‍व वाले मोबिटेल द्वारा संचालित पूर्ववर्ती इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथोराइजेशन (ईटीए) प्रणाली बहाल करने का भी आदेश दिया था।

   

सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री विजिथा हेरथ ने बताया कि नई वीजा प्रणाली में बहुत से विदेशियों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। उन्‍होंने कहा कि एटोर्नी जनरल के परामर्श से सरकार ने अदालत के आदेश का पालन करने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं।