मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

श्रीलंका: नेशनल पीपुल्‍स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके राष्‍ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किए गए

श्रीलंका में नेशनल पीपुल्‍स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके राष्‍ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किये गये हैं। वे आज श्रीलंका के 9वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। किसी भी प्रत्‍याशी के निर्धारित 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक मत नहीं पाने की स्थिति में चुनाव आयोग ने देश के इतिहास में पहली बार दूसरे दौर की मतगणना करवाई।

   

उल्‍लेखनीय है कि  भारत की पड़ोस प्रथम नीति और  सागर विजन में श्रीलंका का विशेष स्थान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में अनुरा दिसानायके की जीत पर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि वे श्री दिसानायके के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्‍सुक हैं ताकि लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए बहुआयामी सहयोग को और मजबूत किया जा सके।