मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2024 9:06 अपराह्न

printer

भारत के आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने के स्‍मरण में जारी पहले डाक टिकट को ग्रहण किया

 

भारत के आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने के स्‍मरण में जारी पहले डाक टिकट को ग्रहण किया। श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के राज्‍यपाल सेंथिल थोंडामन ने श्री श्री रवि शंकर को यह डाक टिकट भेंट की। श्री थोंडामन ने एक कार्यक्रम में कहा कि यह डाक टिकट इस समुदाय को मान्‍यता देने का एक तरीका है जिसकी दशकों से अनदेखी की गई है। उन्‍होंने भारतीय मूल के तमिल समुदाय को दी गई सहायता के लिए श्रीलंका की सरकार तथा भारत की सरकार का आभार व्‍यक्‍त किया।