श्रीलंका में 14 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनावों के लिए डाक मतपत्रों का वितरण कल जिला सचिवालयों में शुरू हुआ। चुनाव आयोग ने कहा है कि लगभग 7 लाख 30 हजार पात्र मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। यह पिछले राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में लगभग 23 हजार डाक मतदाताओं की वृद्धि को दर्शाता है।
डाक विभाग और चुनाव आयोग के जिला कार्यालयों ने वितरण प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। आधिकारिक डाक मतपत्र इस शनिवार तक वितरित किए जाने की उम्मीद है। डाक मतपत्रों को चिन्हित करने का कार्य 30 अक्टूबर, 1 नवंबर और 4 नवंबर को होगा।