अगस्त 28, 2024 7:18 अपराह्न

printer

श्रीलंका के विदेश मंत्री एम.यू.एम. अली साबरी ने कहा, आई एम एफ समझौते पर दोबारा वार्ता शुरू करना दुर्भाग्यपूर्ण

 

श्रीलंका के विदेश मंत्री एम.यू.एम. अली साबरी ने कहा है कि अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष-आई एम एफ समझौते पर दोबारा वार्ता शुरू करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोलम्‍बो में मीडिया से बातचीत में श्री साबरी ने बताया कि इससे पहले हुए आई एम एफ समझौते में कुल ऋण को जीडीपी के 95 प्रतिशत और ऋण भुगतान को जीडीपी के चार दशमलव पांच प्रतिशत तक कम करना शामिल था। उन्होंने कहा कि समझौते के अंतर्गत श्रीलंका को अगले वर्ष तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक से लगभग एक सौ बीस करोड़ अमरीकी डॉलर मिलने हैं। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सौदे पर दोबारा बातचीत से रुपये में गिरावट आएगी और मुद्रास्फीति में वृद्धि होगी।

नेशनल पीपुल्स पावर के अनुरा कुमार डिसनायका और मुख्य विपक्षी एस जे बी उम्मीदवार साजिथ प्रेमदासा ने कहा है कि अगर वे सत्ता में आए, तो आई एम एफ के साथ शर्तों पर फिर से बातचीत करेंगे। श्री डिसनायका ने इसी सप्ताह घोषणा पत्र जारी किया जबकि श्री प्रेमदासा की पार्टी 29 अगस्त को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। वहीं मौजूदा राष्ट्रपति श्री विक्रमसिंघे कल अपना घोषणा पत्र पेश करेंगे। नौवें कार्यकारी अध्यक्ष के चुनाव के लिए 21 सितंबर को चुनाव होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला