श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने संसद में मतदान के बाद पुलिस महानिरीक्षक देशबंदु तेनाकून को औपचारिक रूप से हटाने की अनुमति दे दी है। संसद में पांच अगस्त को पारित प्रस्ताव के बाद यह बर्खास्तगी की गई है। प्रस्ताव के पक्ष में 177 वोट पड़े और विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा। संसद के अध्यक्ष जगत विक्रमारत्ने ने तेनाकून की बर्खास्तगी के लिए कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद राष्ट्रपति को यह प्रस्ताव भेजा।
तेनाकून श्रीलंका में कार्यरत पहले पुलिस प्रमुख है, जिन्हें संसदीय प्रणाली के माध्यम से हटाया गया है। संसद की एक विशेष समिति ने उन्हें अधिकारों का दुरुपयोग करने और कदाचार का दोषी पाया जिसके कारण उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश की गई।