श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कोलंबो में आयोजित, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आने वाले वर्षों में विकास का केंद्र बनेगा और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर- डीपीआई के क्षेत्र में भारत द्वारा किए गए विकास कार्य, श्रीलंका के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
श्री सिंघे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीलंका को डीपीआई क्षेत्र में सहायता उपलब्ध करवाने के लिए भारत सबसे अच्छा देश है।
इस अवसर पर श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त, संतोष झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही डिजिटल इंडिया पहल के महत्व पर भी जोर दिया।