मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 18, 2024 12:49 अपराह्न

printer

श्रीलंका के पूर्व राष्‍ट्रपति रानिल विक्रम‍सिंघे ने राष्‍ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक की हाल की भारत यात्रा के दौरान जारी संयुक्‍त वक्‍तव्‍य की सराहना की

श्रीलंका के पूर्व राष्‍ट्रपति रानिल विक्रम‍सिंघे ने राष्‍ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक की हाल की भारत यात्रा के दौरान जारी संयुक्‍त वक्‍तव्‍य की सराहना की है। कोलम्‍बो में जारी एक बयान में पूर्व राष्‍ट्रपति ने संयुक्‍त वक्‍तव्‍य का स्‍वागत किया और कहा कि इससे भारत-श्रीलंका संबंधों में और बढोतरी होगी। राष्‍ट्रपति दिसानायके ने सितम्‍बर में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भारत का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ नई दिल्‍ली में व्‍यापक बातचीत के बाद संयुक्‍त वक्‍तव्‍य जारी किया गया था। श्री विक्रमसिंघे ने दोनों देशों के बीच हुए आर्थिक और तकनीकी सहयोग समझौते की सराहना की और त्रिंकोमाली को क्षेत्रीय ऊर्जा और औद्योगिकी केन्‍द्र के रूप में सहायता प्रदान करने का स्‍वागत किया। संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में ऊर्जा कनेक्टिविटी, उच्‍च क्षमता के पावरग्रिड इंटरकनेक्‍शन और बहु-उत्‍पाद ऊर्जा पाइप लाइन के बारे में हुए समझौते शामिल थे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला