श्रीलंका के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक देशबंधु तेनाकून को गिरफ़्तार किए जाने के बाद 27 अगस्त तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। तेनाकून की गिरफ़्तारी 9 मई, 2022 को राजधानी में विरोध प्रदर्शन स्थल पर हुए हमले की जांच से जुड़ी है। श्रीलंका में राजनीतिक सुधारों और तत्कालीन राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफ़े की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे।
तेनाकून पश्चिमी प्रांत के पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इस मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई। अदालत ने पुलिस के सभी गवाहों से एक सप्ताह के भीतर पूछताछ करने के निर्देश दिए। आपराधिक जांच विभाग-सीआईडी को अगली सुनवाई में साक्ष्यों का सारांश पेश करने का भी निर्देश दिया गया।