दिसम्बर 11, 2025 1:45 अपराह्न

printer

श्रीलंका के पूर्व केंद्रीय बैंक के गवर्नर ग्रीक बॉन्ड की विवादास्पद खरीद से संबंधित मामले में बरी

श्रीलंका के पूर्व केंद्रीय बैंक के गवर्नर अजीत निवर्ड काब्राल और तीन अन्य लोगों को कोलंबो उच्च न्यायालय ने ग्रीक बॉन्ड की विवादास्पद खरीद से संबंधित मामले में बरी कर दिया है। रिश्वतखोरी आयोग द्वारा आरोप वापस लेने के बाद यह फैसला लिया गया।

आयोग ने कहा है काब्राल के खिलाफ आरोप इस शर्त पर वापस लिए हैं कि वे राज्य को हुए नुकसान के लिए एक दशमलव आठ-चार अरब श्रीलंकाई मुद्रा का मुआवजा तीन महीने के भीतर अदा करें।

आयोग ने कहा है कि आरोपियों को निर्दोष बताए जाने की खबरें गलत हैं और शर्तें पूरी ना होने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई फिर शुरू की जा सकती है। काब्राल ने फैसले का स्वागत किया है।