मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 18, 2024 1:28 अपराह्न

printer

श्रीलंका के नवनियुक्त मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के समक्ष शपथ ली

श्रीलंका के नवनियुक्त मंत्रिपरिषद ने आज कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के समक्ष शपथ ली। 22 सदस्यीय मंत्रिमंडल में अनुभवी राजनीतिज्ञों और नई प्रतिभाओं का मिश्रण है, जिसका लक्ष्य देश के ज्वलंत मुद्दों का समाधान करना और सतत विकास की दिशा में एक मार्ग तैयार करना है।

 

डॉ. हरिनी अमरसूर्या प्रधानमंत्री के रूप में बनी रहेंगी और वे शिक्षा, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा मंत्रालय की भी देखरेख करेंगी। उनकी दोहरी भूमिका शिक्षा में सुधार और कार्यबल को सशक्त बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ाने पर प्रशासन के जोर को उजागर करती है। इसी तरह, विजिता हेराथ विदेश मामलों, विदेशी रोजगार और पर्यटन मंत्री के रूप में बनी रहेंगी।

 

अन्य प्रमुख नियुक्तियों में बिमल रथनायके शामिल हैं जिन्हें परिवहन, राजमार्ग और नागरिक उड्डयन का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि डॉ. नलिंडा जयतिसा को स्वास्थ्य और मीडिया का प्रभार दिया गया है। उपरोक्त के अलावा, कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में प्रो. चंदना अबेरथने, अटॉर्नी एट लॉ हर्षना नानायक्कारा, के.डी. लालकांठा, आनंद विजेपाला और रामलिंगम चंद्रशेखर शामिल हैं।