श्रीलंका के चुनाव आयोग ने इस साल राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा की है। आयोग ने कहा कि चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होंगे। चुनाव के लिए संविधान में प्रावधानों के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। 2019 में पिछले चुनाव में गोटबाया राजपक्षे ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। आर्थिक संकट और विरोध के बीच श्री राजपक्षे ने जुलाई 2022 में पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद संसद ने रानिल विक्रमसिंघे को नवंबर तक के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया था।