श्रीलंका के कोलंबो में विजयादशमी का त्यौहार धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कोलंबो स्थित भारतीय कला केन्द्र ने स्वामी विवेकानन्द सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से गणेश मंदिर सभागार में इस उत्सव का आयोजन किया गया।
नवरात्रि के समापन के अवसर पर आयोजित इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भारतीय समुदाय ने शनिवार को डांडिया के साथ नवरात्र उत्सव की शुरुआत की। विजयादशमी दुनियाभर में भगवान राम की रावण पर विजय की याद में मनाई जाती है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।