श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मौजूदा अपस्फीति, चिंता का विषय नहीं है। बैंक के गवर्नर, डॉ. नंदलाल वीरसिंघे ने कहा कि श्रीलंका, दशकों के सबसे बुरे आर्थिक संकट से धीरे-धीरे उबर रहा है और अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2022 से कीमतों में केवल तीन दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 1:55 अपराह्न
श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने कहा कि मौजूदा अपस्फीति, चिंता का विषय नहीं है
