मार्च 12, 2024 9:15 अपराह्न

printer

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेयसेकारा ने कहा कि श्रीलंका अपनी नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए उत्‍साहित है

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेयसेकारा ने कल कोलंबो में आयोजित एक समारोह में कहा कि श्रीलंका अपनी नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए उत्‍साहित है। इस समारोह में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। श्री कंचना ने नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में विस्‍तार से बताया और भारतीय कंपनियों को इस क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया। दोनों पक्षों ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग करने की प्रतिबद्धता दर्शायी।