मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2024 1:16 अपराह्न

printer

श्रीलंका की सरकार ने श्रीलंकन एयरलाइंस से अपनी हिस्‍सेदारी वापस नहीं लेने का निर्णय लिया

श्रीलंका की सरकार ने श्रीलंकन एयरलाइंस से अपनी हिस्‍सेदारी वापस नहीं लेने का निर्णय किया है। स्‍थानीय मीडिया ने नेशनल पीपल्स पावर आर्थिक परिषद के अध्‍यक्ष प्रोफेसर अनिल जयंता के हवाले से कहा है कि सरकार पर्यटन के विकास को महत्‍व देते हुए राष्‍ट्रीय एयरलाइंस को कायम रखने में विश्वास करती है।

 

पिछली सरकार ने देश के स्‍वामित्‍व वाले उद्यमों की पुनर्गठन इकाई के जरिए राष्‍ट्रीय एयरलाइंस को बिक्री करने की योजना बनाई थी। इसमें छह कंपनियों ने अपनी बोली लगाई थी।

 

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पिछले वर्ष 2 अरब 90 लाख डॉलर के बेल आउट पैकेज की स्वीकृति देकर श्रीलंकन एयरलाइंस को पुनर्गठन के लिए चुना था। एयरलाइंस पर 2022 की समाप्ति तक दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज था। इसे सबसे अधिक नुकसान में चलने वाली सरकारी स्‍वामित्‍व की एयरलाइंस माना गया था।