श्रीलंका की संसद ने नेशनल पीपल्स पावर-एन.पी.पी. प्रशासन के पहले बजट को पारित कर दिया है। 225 सदस्यों की असेम्बली के 155 सदस्यों ने इसके पक्ष में और 46 ने विपक्ष में मतदान किया। परिवहन मंत्री बिमल रतनायके ने कहा कि विपक्ष ने राजकोषीय योजना को रानिल बजट, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का बजट और नव-उदारवादी बजट कहा है लेकिन एन.पी.पी. ने अपने लगभग 80 प्रतिशत चुनावी वायदे पूरे किए हैं।
उप वित्तमंत्री अनिल जयंता ने कहा कि बजट से पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी होगी। इस बीच, विपक्ष के सांसद हर्षा डी सिल्वा ने कहा कि बजट में कई अच्छे पहलू हैं और पिछली कई नीतियों को जारी भी रखा गया है, लेकिन इस बात में संदेह है कि यह लोगों से किए गए वायदों या एन.पी.पी. की विचारधारा के अनुरूप है।