जनवरी 19, 2026 12:06 अपराह्न

printer

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ हारिणी अमरसूर्य विश्‍व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड रवाना

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हारिणी अमरसूर्य विश्‍व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए आज सुबह स्विट्जरलैंड के दावोस रवाना हुई। इसका आयोजन आज से 23 जनवरी तक होगा।

वार्षिक बैठक में तीन हजार से अधिक वैश्विक नेताओं के भाग लेने की संभावना है। डॉ. अमरसूर्य यात्रा के दौरान अंतर्राष्‍ट्रीय नेताओं तथा वैश्विक संस्‍थाओं के प्रमुखों के साथ उच्‍चस्‍तरीय द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।